कुरखेड़ा 15 /10/2025 – कुरखेड़ा शहर से 9 किलोमीटर गेवर्धा ग्राम पंचायत हद मे आने वाले खेड़ेगाव मे पिछले कई सालों से निरंतर इस गांव के युवा और कुछ मार्गदर्शी साथी काकड़ आरती का आयोजन कर रहे है पहेटिया मे उठकर स्नान कर कर भक्ति मे लीन होकर ये युवा भक्त भजन गायन करते है जिससे गांव की सुख शांती और युवाओं और बुजुर्गों बच्चों समेत इस भजन गायन और आरती में सहयोग कर गांव के लिए प्रार्थना करते है, ऐसे धार्मिक परम्परा से गांव के युवा सही शिक्षित और सही रास्ते चल कर अपना जीवन में बुरे कामों से दूर रह कर सही दिशा में आने से खेड़ेगाव का नाम रोशन कर रहे है यहां पिछले कई सालों से शराब बंदी जैसे कठोर एकजुटता कर के गांव में प्रभावी रूप से शराब बंदी की है जिसमें इन युवाओं और गांव की महिला बुजुर्गों का विशेष योगदान रहा है, काकड़ आरती जैसे अनेक धार्मिक कार्यों को यह भजन मंडली बड़े उत्साह से आयोजित कर गांव की नई पीढ़ी के लिए एक अच्छे मार्ग का रास्ता दिखा रही है, इस वक्त प्राथमिकता से भजन मंडली में ढोलक बजाने और भजन गायन में गुरुदेव सेवा मंडल के नीलकंठ नकटु बोरकर, भजन गायन में अजय गायकवाड, ओमप्रकाश गोबाडे, शिवदास गोबाड़े, आशीष दाने, नरेश गायकवाड जैसे छोटे बच्चों समेत इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे है